हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सर्वांगीण विकास के मामले में लगाई ऊँची छलांग – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़: - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश ने सर्वांगीण विकास के मामले में ऊँची छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले और 2014 के बाद राज्य के हर कोने में बुनियादी ढांचे से लेकर कल्याणकारी कार्यक्रमों में बहुत बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है और आमजन इन बदलावों को प्रत्यक्ष रूप से महसूस भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा और सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग भी उपस्थित थे। शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी निकाय चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारी है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी निजी अस्पतालों को इलाज का पैसा लगातार रिफंड कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्रदान किया जा रहा है। हरियाणा में इस योजना के तहत अब तक लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान वहां के लोगों ने बताया कि वे आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ से वंचित रहे हैं। दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में ही जरूरतमंद लोगों को उलझा दिया जिसमें सिर्फ फर्स्ट एड की सुविधा ही मिलती है। स्वास्थ्य जरूरत के समय अस्पताल में एडमिट होने पर दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अरविन्द केजरीवाल ने 10 सालों में दिल्ली के लोगों को सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम किया। दिल्ली के लोगों में वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रति भारी रोष है और वह 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस रोष को निकालने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा भी की है कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत दिल्ली में जरूरतमंद गरीब लोगों को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
हरियाणा में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
हरियाणा पुलिस द्वारा गैंगस्टरों पर निरंतर प्रहार को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का दायित्व लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा उसे उसका अंजाम भुगतना होगा। जो भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में ले जाएगी। भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जब नीयत साफ हो तो नतीजे भी प्रभावशाली होते हैं- सीएम
मुख्यमंत्री ने केंद्र की तीसरी टर्म की सरकार के वर्ष 2025-26 बजट को विकसित भारत की मजबूत बुनियाद बताते हुए कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार चाहे कितना ही अच्छा काम कर ले लेकिन आलोचना करना विपक्ष की मजबूरी है। उन्हें अपनी राजनीति को जिंदा रखना है लेकिन विपक्ष का विरोध एक हद तक ही होना चाहिए जिससे कि समाज को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के सभी मामलों में ऊंची छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया गया बजट आलोचकों के लिए जवाब भी है जो विकास को राजनीति के चश्मे से देखते हैं। सरकार ने इस बजट में दिखा दिया है कि जब नीयत साफ हो तो नतीजे भी प्रभावशाली होते हैं।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बुनियाद वाला बजट
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को समावेशी और हर वर्ग के कल्याण के लिए बताते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बुनियाद है। विकसित भारत से अभिप्राय छः बिन्दुओं से है जिसमें गरीबी से मुक्ति शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा गुणवत्तापरक किफायती और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच सार्थक रोजगार के साथ शत प्रतिशत कुशल कामगार आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी और भारत को दुनिया का खाद्य टोकरा बनाने वाले हमारे किसानों का उत्थान शामिल है। उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट भारत के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट केवल एक वित्तीय दस्तावेज नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के उत्थान का एक सशक्त माध्यम है।
बजट में कृषि क्षेत्र और व्यापारियों के कल्याण पर भी किया गया है फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों छोटे उद्योगों और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। बजट में 12 लाख तक की आय कर-मुक्त कर दी गई है जिससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। धन-धान्य कृषि योजना के तहत 100 कम उत्पादकता वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे किसानों की आय में सुधार होगा। बजट में कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन रखा गया है जिससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा। कपास के किसानों को कम ब्याज पर 5 लाख तक का लोन देने का निर्णय लिया गया। यह बजट किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही जुलाई 2024 के बाद जारी 100 से अधिक बीज किस्मों की व्यावसायिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस बजट से हरियाणा को भारी लाभ होगा क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया है जिससे छोटे उद्योगों को और अधिक समर्थन मिलेगा। छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसमें से पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। खिलौना उद्योग के लिए भी मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी। पीएम स्वनिधि योजना की सफलता को देखते हुए इसे और सशक्त बनाया जाएगा। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी बड़े ऐलान किए गए हैं। अगले 5 वर्षो में मेडिकल एजुकेशन में 75000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। बजट में एससी-एसटी वर्ग की 5 लाख महिलाओं के लिए नई स्कीम की घोषणा की जिसमें उन्हें 2 करोड़ रुपये का टर्म लोन मिलेगा। साथ ही स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी गई है।
हरियाणा को इस बार मिला 3416 करोड़ रुपए का रेल बजट जो पूर्व सरकार से 11 गुना अधिक
हरियाणा के रेल इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए रेल बजट में राज्य को 3416 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह राशि वर्ष 2009 से 2014 तक मिले 315 करोड़ रुपए से 11 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में 823 किमी रेलवे ट्रैक का काम पूरा हुआ है तथा 15875 करोड़ रुपए के 1195 किमी लंबाई वाले 14 नए प्रोजेक्ट्स का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपए की राशि से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 नए रेलवे ट्रैक पर काम जारी है। नए 1195 किमी ट्रैक बिछाने पर 15875 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस दौरान 121 ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ और इस अवधि के दौरान 534 रेलवे फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी हुआ है। वहीं रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए कवच परियोजनाओं के तहत 398 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इस समय में हरियाणा को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी मिली है। वर्तमान में राज्य के 144 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई है।