logo

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज

आज पूरे विश्व में बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा. पटना में विश्व श्रम संसाधन विभाग बिहार द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बाल श्रम उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बाल मजदूरी पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी को जागरूक करने का प्रयास किया. वहीं  इस मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बाल मजदूरी को रोकने के लिए अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आने वाले समय में पूरा बिहार पूरी तरह से बाल श्रम से मुक्त होगा. बाल मजदूरी पर बिहार सरकार के द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार एक मिशन के तहत उन लोगों पर कठोर कारवाई कर रही है जिसमें बाल मजदूरों को किसी प्रलोभन के तहत ढाबे होटल या अन्य जगह शोषण किया जा रहा होगा तो उसे खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय एक भी बच्चों का शोषण नहीं होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उन सभी लोगों पर न्यायसंगत कठोर से कठोर कारवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने एक टौल फ्री नंबर 9471229133 भी बताया जिसपर बाल मजदूरी की शिकायत की जा सकती है और तुरंत उस व्यक्ति पर कानूनी कारवाई की जाएगी.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS