logo

पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

भिवानी में अक्सर देखा जाता है कि त्योहारी सीजन और फसल कटाई के समय प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि आँखों में जलन व सांस लेना भी दूभर हो जाता है. देश की राजधानी दिल्ली व हरियाणा प्रदेश में इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण का असर देखा भी जा रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में एआइक्यू 300 से पार हो चला है. दरअसलदीपावली पर्व पर घरों से निकलने वाले कचरे को जलाना व फसल कटाई के बाद पराली को जलाना पर्यावरण प्रदूषण के कारक हैं इसके साथ ही पर्यावरण को प्रभावित करने वाले अन्य कारण भी है. बढ़ते प्रदूषण से श्वास से सम्बंधित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भिवानी ने खुद के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS