logo

वीरेंद्र सचदेवा का दिल्ली सरकार पर आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकार को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के डूसू में हो रहे घोटाले को उजागर किया. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस संस्था का काम है बेसहारा लोगों को आश्रय देना जिसे दिल्ली सरकार चलाती है. डूसू के शेल्टर होम में 24 घंटे में तीन तीन सीटों में छह कर्मचारी होते हैं. जिन्हें एनजीओ के तहत रखा जाता है मगर दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायकों से मिली भगत कर NGO सरकारी पैसे को हड़प रहे हैं. जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री विधायक और अधिकारी लिप्त हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उनके पास सबूत है. और इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई है. जिसमें अकाउंट नंबर भी दिए गए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर एक आदमी एक समय पर 5 से 6 जगह पर काम कैसे कर सकता है और एक आदमी 6 आदमी की तनख्वाह कैसे ले सकता है. इसका जवाब दिल्ली सरकार को देना होगा.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS
WORLD