नामांकन के बाद लगातार भाजपा का जनसंपर्क अभियान
नगरीय निकाय चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे है राजनैतिक सरगर्मी भी तेज हो चुकी हैं. नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु भाजपा के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे सूर्योदय के साथ ही जनसंपर्क पर निकलकर भाजपा के सूर्योदय का संकल्प ले चुके हैं. ऊर्जावान भाजपा नेता संजय पाण्डे ने नगर पालिक निगम जगदलपुर में कमल खिलाने के लिये कमर कस ली है. जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र से भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार संजय पांडे ने सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है. पुरे शहर का समुचित विकास का विजन लेकर महापौर प्रत्याशी संजय पान्डेय जनसंपर्क हेतु सुबह से ही लोगों से मिलने निकल पड़े हैं. डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं साथ ही लोगों को भरोसा दिलवाया कि धूल मुक्त शहर ही होगी हमारी पहली प्राथमिकता. स्वच्छता के संबंध में कहा कि अपने शहर को छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना इसी परिकल्पना को लेकर हमें चलना है. भाजपा महापौर प्रत्याशी ने कहा जगदलपुर शहर के 48 वार्डों में बहुत कुछ विकास के कार्य करने की संभावना है.

Raftaar Media | सच के साथ