logo

तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर लगाया आरोप

बिहार में आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर बड़ा हमला किया है. फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने 14 पॉइंट के जरिए बिहार में बढ़ते हुए अपराध को दिखाया है. उन्होनें लिखा है कि 

बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है.

1. नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा हालत नाजुक .

2. पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला दोनों गंभीर रूप से ज़ख्मी .

3. भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या.

4. सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या गड्डे में मिले शव.

5. मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का मिला शव.

6. छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की.

7. छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक को गोली मार मचाया तांडव.

8. छपरा में पुलिस टीम पर हमला.

9. भोजपुर में प्लंबर की हुई हत्या कोईलवर पुल के पास.

10. मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार पैसे लूट फरार.

11. गोपालगंज में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारी.

12. बगहा में पंचायती के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग.

13. आरा में हथियारबंद अपराधियों ने की फायरिंग क्षेत्र में मचा हड़कंप युवक को लगी गोली.

14. पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग एक को लगी गोली.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS