logo

सिमरिया में बैंक का एटीएम 15 दिनों से खराब

सिमरिया में 15 दिनों से एटीएम खराब है. जिससे बैंक उपभोक्ताओं को घोर कठिनाइयों का सामना का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम खराब रहने के कारण बैंक में ग्राहकों की भीड़ भी काफी उमड़ रही है. ऐसे में ग्राहकों को राशि निकालने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है. उत्तपन्न स्थिति के कारण बैंक कर्मियों को भी काफी परेशानी हो रही है. आपको बता दें कि सिमरिया में एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. परन्तु यहां वन इंडिया का ATM छोड़कर कोई भी ATM नहीं है. ग्राहकों का कहना है कि ATM प्रबंधक जल्द से जल्द खराब पड़े ATM को चालू कराए. ताकि ग्राहकों की परेशानी दूर हो.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS