logo

सेंसेक्स ने लगाई 2507.47 अंकों की छलांग

तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद में आज घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. 1 जून 2024 को मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी किया गया जिसके प्रभाव से शेयर बाजार सोमवार की सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड हाई के साथ खुला. वहीं 4 जून 2024 यानी मंगलवार को चुनाव परिणाम आने हैं जिसकी खुशी में शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई के साथ बंद हुआ. जहां सेंसेक्स सोमवार 3 जून 2024 की सुबह अब तक सबसे बड़ी ऊंचाई पर खुला और कारोबार के अंत में 2507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76468.70 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 23263.9 अंक के स्तर पर पहुंच गया. यह दोनों सूचकांकों का अब तक सर्वकालिक ऊंचाई है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS