logo

आज आम लोगों के लिए खोला जायेगा झारखंड राजभवन उद्यान

झारखंड राजभवन उद्यान आज आम लोगों के लिए खोला जायेगा। आपको बता दे की उद्यान 6 से 12 फरवरी तक सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा. कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे राजभवन के गेट नंबर-दो से अपना रजिस्ट्रेशन व सुरक्षा जांच कराकर दिन के एक बजे तक ही अंदर  प्रवेश कर सकेंगे. राज भवन उद्यान में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क. होगा. राजभवन ने लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए दर्शक को अंदर अधिकतम 30 मिनट तक ही भ्रमण करने की अनुमति दी गई. प्रवेश करने के लिए हर व्यक्ति को अपने पास पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. इस उद्यान में 400 किस्म के 17 हजार से अधिक गुलाब हैं. विदेशों से मंगाये गये फूल सहित भारत-पाकिस्तान युद्ध में उपयोग में लाये गये टैंक बड़ा चरखा शहीद स्थल आदि आकर्षण का केंद्र हैं.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS