logo

भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए खोले रोजगार के द्वार

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि चुनाव से पूर्व सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि वे शपथ बाद में लेंगे पहले प्रदेश के 25 हजार युवाओं का  रिजल्ट घोषित करवाएगें ऐसा ही किया.  सैनी सरकार ने शपथ से पहले प्रदेश के 25 हजार युवाओं को नायाब तोहफा दिया. उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है. सीएम नायब सैनी ने उक्त युवाओं को रोजगार देकर उनके घरों में दिवाली पर्व जैसी खुशी ला  दी. उनके परिवार में भी जबरदस्त उत्साह है. वे आज गांव देवसर में हाल ही में ग्रुप सी व डी में रोजगार पाए युवक व युवतियों को सम्मानित कर रहे थे. अकेले देवसर गांव के 15 युवाओं को ग्रुप सी व डी में रोजगार मिला है. पूरे गांव में जबरदस्त उत्साह है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है. जिसने प्रदेश में नौकरियों में मामले में पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर ब्रेक लगा दिया. बिना किसी सिफारिश के युवाओं को रोजगार दिया है. साथ ही भविष्य के लिए भी रोजगार के अवसरों के द्वार खोल दिए है. आने वाले समय में भी युवाओं को इसी तरह से रोजगार मिलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम ने शपथ लेते ही पहली कलम से डीएससी समाज के कोटे की अधिसूचना जारी कर दी. अब नई नौकरियों की भर्तियों में उक्त कोटे के तहत डीएससी समाज के युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार की इस तरह की व्यवस्था लागू करने से एससी समाज में कोई भी व्यक्ति सरकारी आरक्षण से वंचित नहीं रहेगा. बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा. उन्होंने प्रदेश के हजारों युवाओं को नौकरी देने व डीएससी समाज को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी करने पर सीएम नायब सैनी का आभार जताया. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपार जीत दिलाने पर ग्रामीणों का धन्यवाद की. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS