logo

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया युवाओं को संबोधित युवाओं से की राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की. आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है. जिस पर कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया कई युवा ने कहा राजनीति एक सेवा भावना है एक सक्रिय योगदान है राजनीति की माध्यम से ही देश में विकास कर सकते हैं. महतो  ने बताया कि जब राजनीति में कदम रखा था उसे समय मेरा लक्ष्य सिर्फ वोट हासिल करना ही नहीं था.समाज को सही दिशा दसा देना ही हमारा लक्ष्य है ऐसी राज्य की नीति होनी चाहिए ऐसी जिससे समाज राज्य और देश का विकसित हो आज की युवा पीढ़ी राजनीति में आगे बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना होगा तब जाकर के समाज का विकास होगा.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS