logo

11 सीटों पर चुनाव के लिए सीएम को सौंपी सूची- खिरू महतो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक समाप्त होने के बाद झारखंड जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो ने 11 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नाम की सूची मुख्यमंत्री के सामने झारखंड प्रदेश नेतृत्व के तरफ से रखा गया है. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जदयू गठबंधन के साथ चुनाव में जाएगी. सीटों की संख्या कितनी होगी कितने उम्मीदवार इस चुनाव में पार्टी के तरफ से जाएंगे. यह गठबंधन दलों की बैठक के बाद तय हो जाएगा. पार्टी ने अपनी तरफ से 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रखी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कुर्मी समाज के 13 संगठनों ने आज अपनी विशेष मांग भी रखी है. कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए यह मांग रखी गई है. वहीं झारखंड के वरिष्ठ नेता निर्दलीय विधायक सरयु राय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा कि निर्दलीय विधायक सरयुग राय को झारखंड नेतृत्व संगठन में आने का निमंत्रण देता है. सरयु राय अगर जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS