logo

बीजेपी के वादों का पिटारा: संकल्प पत्र पार्ट-2

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है और अपनी ओर जनता का ध्यान एकत्रित करने का कोशिश कर रहीं है. वहीं इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया है. उन्होनें घोषणा की है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार आती है तो जरुरतमंदों छात्र-छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. वहीं अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी छात्रों 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. 

उन्होनें आगे बताया किअनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत हर माह 1000 रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा जिससे इन छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिलेगी. बता दें कि मोदी सरकार ने पहले ही 34.5 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को सहायता प्रदान की है.

वहीं भाजपा ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा. इस बोर्ड द्वारा ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इन ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

इसके साथ ही घरेलू सहायकों जैसे माली सफाईकर्मी या खाना बनाने वाले लोगों के लिए भी एक वेलफेयर बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है. इस बोर्ड द्वारा इन्हें भी 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा साथ ही उनके बच्चों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान होगा.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS