logo

ददई दुबे गुट के युवा इंटक को बड़ा झटका

बोकारो में ददई दुबे गुट के युवा इंटक को बड़ी झटका मिली है. ददई गुट के कुछ नेताओ पर लोकसभा चुनाव में भाजपा का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए युवा इंटक के जिलाध्यक्ष शुभम कुमार ने इस्तिका दे दिया है. शुभम कुमार ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के हार से वे आहत हैं. चुनाव मे हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है. शुभम कुमार ने ददई दुबे मे आशा बयक्त करते हुए कहा कि उनसे परेशानी नहीं है लेकिन उनके साथ रहनेवाले भाजपा समर्थित है. शुभम कुमार दूसरे गुट मे शामिल होंगेजैसा कयास लगाए जा रहे है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS