logo

बंगाल में ED की टीम पर हमला हमले को लेकर राज्यपाल सख्त

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में ED और CRPF की टीम पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया...करीब 200 लोगों ने जांच एजेंसी के दो वाहनों में तोड़फोड़ की...इसमें कुछ अफसरों के सिर में चोट आई हैं...और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा....जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने राशन घोटाला मामले में...राज्य के 15 ठिकानों पर रेड किया...ED की टीम TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड के लिए पहुंची थी...तो तृणमूल समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया... पश्चिम बंगाल में ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर....राज्यपाल CV आनंद बोस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अटैक वीभत्स और निंदनीय है. राज्य सरकार को यह रोकना होगा. उन्होंने मामले को लेकर गृह सचिव और डीजीपी को तलब किया है…बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा इस हमले से जगजाहिर है कि बंगाल में कानून व्यवस्था का क्या हाल है... आज तो ED ऑफिसर्स घायल हुए हैं... कल को खून भी हो सकता है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS