logo

कुछ दिनों में फिर से बढ़ सकता है तापमान

पश्चिम बंगाल में मानसून प्रवेश कर चुका है लेकिन मॉनसून फिलहाल उत्तर बंगाल में रुका हुआ है. मौसम विभाग की ओर से दक्षिण में अगले कुछ दिनों में तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. दक्षिण बंगाल के जिलों में मानसून कब प्रवेश करेगा यह अभी तय नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण बंगाल में बुधवार तक बारिश जारी रह सकती है. कोलकाता सहित सभी स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर 24 परगना हावड़ा हुगली कोलकाता में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. दक्षिणी जिलों के बाकी हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS