logo

Bihar Govt Formation: बिहार में फिर वही तिकड़ी… नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा के नामों पर मुहर

पटना। बिहार की राजनीति में बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर पटना में लगातार बैठकों का दौर चलता रहा, जिसमें सरकार की रूपरेखा, सत्ता संतुलन और मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी जैसे प्रमुख मुद्दों पर अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है। जेडीयू और बीजेपी दोनों ही दलों की विधायक दल की बैठकें संपन्न हुईं, जिनमें नई सरकार की दिशा लगभग तय हो गई है।

नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल ने चुना नेता

दिन की शुरुआत जेडीयू की विधायक दल की बैठक से हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुना गया। इससे उनके एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। पार्टी विधायकों ने नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे बिहार के विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जेडीयू विधायक मनोरमा देवी ने कहा, “यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है। मैं महिलाओं के लिए नीतीश जी द्वारा किए गए कार्यों का उदाहरण हूं। वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे।”

बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी चुने गए नेता

इसके बाद बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में शुरू हुई। इस बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया। दोनों नेताओं के डिप्टी सीएम पद पर बने रहने की संभावना मजबूत मानी जा रही है।

बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य, धर्मेंद्र प्रधान, निरंजन ज्योति, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय में सम्राट चौधरी के स्वागत के लिए मिथिला का अंगवस्त्र और मखाने की माला तैयार रखी गई।

मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह?

नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार की राजनीति में कई बड़े सवाल खड़े हैं:

डिप्टी सीएम कौन होंगे?

किन चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी?

एनडीए में पावर शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा?

किस सहयोगी दल को कितनी सीटें मिलेंगी?

विधानसभा अध्यक्ष पद पर किसका नाम तय होगा?

इन सभी मुद्दों पर आज की बैठकों में महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है, जो बिहार की नई सत्ता संरचना को पूरी तरह स्पष्ट करेंगे।

एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर तय

बीजेपी और जेडीयू की बैठकों के बाद एनडीए की बैठक आयोजित होगी, जिसमें गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को नेता चुना जाना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही उनके नवें कार्यकाल की औपचारिक ताजपोशी का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS