logo

निर्वाचन आयोग द्वारा लुधियाना और जालंधर के नये पुलिस कमिश्नर नियुक्त

चंडीगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग ने 1998 बैच के आई. पी. एस. अधिकारी नीलभ किशोर जो इस समय पर साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में एडीजीपी एस. टी. एफ. पंजाब के तौर पर तैनात हैं को पुलिस कमिश्नर लुधियाना और 2008 बैच के आई. पी. एस. अधिकारी राहुल एस जो इस समय साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में डी. आई. जी- कम- डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब के तौर पर तैनात हैं को पुलिस कमिश्नर जालंधर के तौर पर नियुक्त किया है।
इस सम्बन्धी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS