logo

नगर पालिका और विद्युत विभाग के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा

भिंड में नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. विद्युत विभाग ने कहा कि नगरपालिका पर 2 करोड़ से अधिक बकाया बिजली बिल है. तो वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदोरिया ने कहा कि विद्युत विभाग पर उनका 4 करोड़ कर बकाया है. नगर पालिका एवं विद्युत विभाग ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए. विद्युत विभाग के SE पी.के जैन ने बताया कि नगर पालिका पर विद्युत विभाग का 2 करोड़ से अधिक बकाया बिल था इसलिए उनकी विद्युत सप्लाई काटी गई है लेकिन नगर पालिका का रवैया अच्छा नहीं रहा. उन्होंने इसके बदले में विद्युत कार्यालय परिषर में आकर कचरे से भरी गाड़ियां उड़ेल दी जो कि निंदनीय है. नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु सिंह भदौरिया ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत विभाग की SE पी.के जैन ने अपने अमले से नगरपालिका की बिजली सप्लाई को कटवा दिया तो वो पार्षदों के साथ विद्युत विभाग के कार्यालय में पहुंचे और SE से कहा कि नगर पालिका का विद्युत सप्लाई चालू कर दो जब विद्युत सप्लाई चालू नहीं की तो नगर पालिका ने भी कचरे से भरी गाड़ियां विद्युत विभाग के कार्यालय पर उड़ेल दी और विद्युत विभाग के खिलाफ पार्षद नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और मामले को शांत कराया.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS