logo

पत्रकार विश्वरूप पांडा ने चांडिल सीओ पर लगाए आरोप

चांडिल स्वर्णरेखा परियोजना द्वारा अधिग्रहित चिलगु पुनर्वास स्थल के करीब 1.20 एकड़ बंदोबस्ती जमीन पर कब्जे को लेकर नाम आने के बाद पत्रकार विश्वरूप पांडा ने अंचल कार्यालय के पत्रांक संख्या 765 का जवाब भौतिक रूप से अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव को सौंप दिया है. हालांकि उक्त पत्रांक में त्रुटि होने के कारण अंचलाधिकारी ने दूसरा नोटिस विश्वरूप पांडा के घर पर चस्पा कर पुनः संशोधित पत्रांक पर जवाब मांगा है. इसमें पत्रकार के लिए भू माफिया जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. जिसपर विश्वरूप ने घोर आपत्ति जताते हुए सीओ के खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण लेने की बात कही है. विश्वरूप ने बताया कि सीओ का व्यवहार दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होता है. 

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS