स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देने वाले 2 मोटरसाईकिल सवार गिरफ्तार 13 स्नैचिंग बैग 3 मोटरसाईकिल 4 मोबाइल बरामद 3 वारदातों का खुलासा
पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज मनदीप सिंह व उनकी टीमों नें दबिश देते एक घटें में स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालें 2 मोटरसाईकिल सवार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र साहिब सिंह उम्र 25 साल तथा आशु पुत्र मदन लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 नें बताया कि 13.08.2024 को सेक्टर 09 पंचकूला में स्नैचिंग की 3 वारदातें घटित हुई थी । जिनमें से दो वारदातों मे बैग तथा एक वारदात में गले से सोनें की चेन छीननें की वारदात घटित हुई थी । जिन वारदातों बारे तुरन्त सूचना इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 व क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह प्राप्त होनें पर मौका पर पहुंचकर 3 घटनाओं पर पुलिस थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 304 के तहत मामलें दर्ज करके और घटनाओं से सबधित फोटो इत्यादि प्राप्त करके व पुलिस की दोनों टीमों नें दबिश देते हुए करीब 1 घटें में दोनो मोटरसाईकिल सवार युवको को काबू किया गया । जिन युवको से 3 वारदातों को खुलासा किया गया । जिन आरोपियो को कल दिनांक 14.08.2024 माननीय अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया गया । जिन आरोपियो के पास 3 मोटरसाईकिल स्नैच किए हुए 13 बैग 4 मोबाइल बरामद किए गये ।
पहली वारदात : 13.08.2024 को पीडिता दृष्टि मदान वासी सेक्टर 11 पंचकूला अपनें भाई को सेक्टर 09 पंचकूला स्कूल से लेनें के लिए जा रही थी तभी अचानक सामनें से 2 मोटरसाईकिल युवको नें पीडिता के गले से सोनें की चेन छीनकर भाग गए जिन्होने हेल्मेट पहनें हुए थे
दुसरी वारदात : 13.08.2024 को पीडिता सुषमा डोगरा वासी सेक्टर 16 पंचकूला जो सेक्टर 09 अपनें किसी काम के लिए आई हुई थी जिसनें हाथ में बैग लिया हुआ था तभी सेक्टर 09 के पास से 2 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार युवको नें हाथ से बैग छीनकर भाग गए । जो बैग में 2 मोबाइल पैसे इत्यादि समान मौजूद थी ।
तीसरी वारदात : 13.08.2024 को पीडित अनीता वासी सेक्टर 04 पंचकूला जो अपने किसी काम से सेक्टर 09 पंचकूला में जा पैदल जा रही थी जब वह स्पाईन स्कूल सेक्टर 09 में पहुँची तो पीछे से 2 मोटरसाईकिल युवको नें हाथ में लिए पर्स को छीनकर भाग गये ।
पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज मनदीप सिंह नें बताया कि 2 आरोपियो को आज माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।