logo

टाइल्स शोरूम से लाखो रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा महिला चोर गैंग की 3 महिला काबू

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान तथा एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम नें  महिला चोर गैंग को खुलासा करते हुए 16.07.2023 को बिटना कालका की तरफ शुभ लक्ष्मी टाइल ग्रेनाइट शोरुम में हुई लाखो रुपये की चोरी के समान में 3 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें प्रैसं कान्फ्रैंस करके जानकारी देते हुए बताया कि 16.07.2024 को गांव बिटना कालका पर मौजूद शोरुम शुभ लख्मी टाईल ग्रेनाइट का शोरुम से ताला तोडकर लाखो रुपये का समान चोरी वारदात हुई थी । जिस वारदात पर पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए अभियोग सख्या 318 दिनांक 16.07.2024 धारा 305/331(4) बीएनएस 2023 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में एसीपी कालका नें बताया कि इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम को इस मामलें को गम्भीरता से कार्रवाई करते हुए महिला चोर गैंग का खुलासा करते हुए इस वारदात का खुलासा करनें में सफलता हासिल की है । जिस गैंग में 3 महिला आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियो की पहचान सुमन पत्नी पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार वासी मौली जांगरा चण्डीगढ  भगवानदेई पत्नी दर्शन वास मौली जांगरा चण्डीगढ तथा रानी पत्नी बाबी वासी मौली जांगरा काम्पलैक्श चण्डीगढ के रुप में हुई ।  जिनको अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि महिलाओ के साथ अन्य आरोपियान को गिरफ्तार किया जा सके और चोरी किए हुए समान को बरामद किया जा सके ।
एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें बताया कि अभी तक की पुछताछ में इन तीनों महिलाओ नें कालका पिन्जोर क्षेत्र में की हुई करीब 5 चोरी की वारदातों का खुलासा सामनें आया है और आगे भी इन महिला आरोपियो से पुछताछ करके कार्रवाई की जायेगी ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS