logo

भारत नेपाल की खुली सीमा पर धड़ल्ले से तस्करी जारी

सिद्धार्थनगर जिले में इन दिनों खाद चावल की तस्करी जोरों पर हो रही है. तस्कर भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर साइकिल वह अन्य माध्यमों से सहारा लेकर बेखौफ तस्करी कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले की 68 किलोमीटर की खुली सीमा नेपाल से लगी हुई है. इन रास्तों पर आवाजाही को लेकर बढ़नी  खुनुवां अलीगढ़वा ककरहवा ठोठरी बजहा और धनगढ़वा में लोगों के आवागमन के लिए पुलिस और एसएसबी के कई चेक पोस्ट और बॉर्डर बीओपी बनाये गए है. लेकिन तस्कर पगडंडियों का सहारा लेकर तस्करी करते हैं. नेपाल में भारतीय सामान ले जाना और नेपाल से भारत में बहुत सारे सामान लाने का यह खेल कोई नया नहीं है बल्कि तस्करी का यह खेल पूरे साल लगातार चलता रहता है. तस्कर सीजन के हिसाब से कभी चावल कभी पेट्रोल कभी प्याज कभी खाद तो कभी मछली की तस्करी बड़े पैमाने पर करते हैं. जो तस्कर है वो पहले तस्करी के सामान बॉर्डर के करीब स्टॉक करते है. उसके के बाद कैरियर बॉय के माध्यम से उसे बॉर्डर उस पार भेजवाते है. आपको बताते चले कि इन दिनों अलीगढवा बॉर्डर से चावल की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है आप तसवीरों में देख सकते है कि चावल की बोरी को साइकल पर लाद कर कैसे भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है. हालांकि सीमा पर तस्करी व अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात है. फिर भी तस्करी पर लगाम न लगना बड़े सवाल खड़े करता है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS