कैथल के वार्ड 12 में पिछले काफी समय से सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है. हरियाणा सरकार तो जनता के हित की योजनाएं लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता को परेशान होना पड़ रहा है. पिछले काफी समय से वार्ड 12 की कई बस्तियों के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. हालात यह है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गलियों में जिस तरह से गंदा पानी चल रहा है कहीं बच्चे बीमारियों की चपेट में ना आ जाए. इसलिए वार्ड के लोग इकट्ठे होकर डीसी से गुहार लगाने पहुंचे. उनका कहना है कि इस समस्या का समाधान करवाया जाए. वहीं उनके साथ वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहें.