logo

ग्रामीण क्षेत्र को नशा से बचनें हेतु किया जागरुक

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में नशे के खिलाफ सयुक्त अभियान चलाया हुआ है जो अभियान 12 जून से 26 जून तक चल रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम अलग अलग क्षेत्र में जाकर हर गली गांव गांव जाकर लोगो को नशे से बचनें हेतु प्रेरित कर रही है इसी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें रायपुररानी में ग्रामीण क्षेत्र में जाकर गली कालौनियों इत्यादि मे अपनी टीम के साथ लगातार लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है।
इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी सुखबीर सिंह नें बताया कि नशा बिल्कूल भी ना करें चाहे छोटा या बडा हो नशे से दूर रहे क्योकि नशा एक व्यक्ति कि जिन्दगी के साथ साथ उसके परिवार को भी बर्बाद कर देता है इसलिए नशे से दूर रहे स्वस्थ रहें । इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा कि अच्छी आदत बनाएं जिससे आप खुद भी और आपका परिवार भी सुखी रहें औऱ अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा करता है या कोई परिवार में नशे का सेवन करता है और वह नशे करनें से नही रुकता तो उस बारे थाना में सूचना में ताकि नजदीकी अस्पताल में उसका इलाज करवाया जा सके और अगर कोई व्यक्ति आपकी जानकारी में नशीले पदार्थो की तस्करी करता है उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर सूचित करें । 
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS