logo

विद्यात्रा - 2024 कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो में गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल कैंपस में विद्यात्रा - 2024 कार्यक्रम का आयोजन हुआ.  सभी ब्रांच के सभी सत्रों के छात्रों का फ्रेशर और फेयरवेल के इस आयोजन का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और दीप-प्रज्वलन से हुआ. कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वागत भाषण दिया. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ स्वागत नृत्य से हुआ जिसके बाद नृत्य-गीत-संगीत-खेल और रैम्प वाक का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. रैम्प वाक में ओम सिंह और सबीना विजयी रहे. आयोजन का अंत राष्ट्रगान से हुआ. जिसके बाद रात्रि-भोज का शानदार आयोजन हुआ. आगे संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS