logo

मोदी 3.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2024-25 का बजट

मोदी 3.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में जहां चीजों को महंगा कर लोगों को मुशकिलें खड़े कर दी है तो वहीं उन्होनें कई चीजों को सस्ता कर आम जनता को राहत दी है. बता दें कि बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या बड़ा ऐलान किए है- सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दी गई है जिससे सोना-चांदी की कीमत घट जाएंगी. फिर Platinum पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. वहीं कैंसर की दवाईयां भी सस्ती होंगी.

 

ये सब चीजें हुई सस्ती – 

सोना-चांदी सस्ता

Imported ज्वैलरी

Cancer की दवाएं

मोबाइल-चार्जर

मछली का भोजन

चमड़े से बनी वस्तुएं

रसायन पेट्रोकेमिकल

पीवीसी फ्लेक्स बैनर

सोलर पैनल

 

ये सब चीजें हुई सस्ती – 

प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

हवाई सफर महंगा

सिगरेट महंगी

 

वहीं मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए खजाने खोल दिए है वहीं झारखंड के हाथ लगी मायूसी. जानकारी के अनुसार झारखंड में गोइलकेरा-मनोहरपुर थर्ड लाइन का 40 किलोमीटर विस्तार 1000 करोड़ रुपए से किया जाएगा. बंदमुंडा-रांची रेल लाइन का 58 किलोमीटर का विस्तार 250 करोड़ रुपए से किया जाएगा. इसके साथ ही मुरी-बड़कखना 58 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. वहीं राजखरसावां-सिनी थर्ड लाइन के विस्तार का भी प्लान है. इसके साथ ही कई अन्य परियोजनाओं को विस्तार मिला है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हवाईअड्डे और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी सरकार बिहार में स्थापित करेगी.

 

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS