logo

जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट कई महिलाओं का पैसे लेकर फरार

हजारीबाग के चनो रोड स्थित जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट के निर्देशक शोएब रजा उर्फ राज संतोष कुमार दास एवं क्रांति कुमार दांगी ने चंदन की पेड़ एवं सिलाई बुनाई ब्यूटीशियन आदि सिखाने के लिए जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट का गठन किया. खेती का आयोजन में महिलाओं को डीलरशिप बनाया जिसमें चंदन की खेती में 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर डीलरशिप दिया गया. करीब सभी प्रखंडों से जन सहयोग उत्थान ट्रस्ट के द्वारा सिलाई बुनाई ब्यूटीशियन के नाम पर तमाम पंचायतों में 100 महिलाओं का फॉर्म 450 रुपए प्रति फॉर्म लिया गया. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS