logo

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल की खुली पोल

उत्तर बिहार की सबसे बड़ी अस्पताल SKMCH में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की पैर को टूटने के बाद उसकी ऑपरेशन इलाज के बाद प्लास्टर लगाने की जगह ऊपर से कार्टून से बांध दिया गया. यही नहीं बल्कि उत्तर बिहार की सबसे बड़ी अस्पताल अपने बेहतर इलाज का भले ही बड़े बड़े दावा कर ले लेकिन यहां मरीजों के इलाज में जिस तरह का उदासीनता बरती जा रही है यह मरीजों को देख कर पता चलता है. इस पर SKMCH की अध्क्षक डॉ विभा ने कहा अब जल्द मरीज का इलाज किया जायेगा और इसके लिये डॉक्टर को निर्देश दिया गया है प्लेट की जगह पैर में कार्टून को बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जायेगी कि आखिर क्यों इस तरह का कार्य किया गया. और उन्होनें कहा कि इस मामले में जांच करके करवाई की जाएगी.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS