logo

विद्यालय में छत से टपकता है बरसात का पानी

दुमका में सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहने का दावा भले ही किया जाता है लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती है. कमरों की कमी और जर्जर भवन से बच्चों का पढ़ाई बाधित हो रहा है. दुमका जिला के रानीश्वर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बृन्दावनी के भवन का स्थिति इन दिनों काफी जर्जर हो गया है. भवन के दीवार पर कई जगह पर दरार पड़ गया है. वहीं छत से बरसात के पानी टपकने से बच्चे परेशान है. स्थिति ऐसी है कि कभी भी छत का प्लास्टर गिर सकता है. जिसके कारण विद्यालय के बच्चे इन दिनों डर के साए में रह कर अपना पठन पाठन करने को विवश है. आपको बता दें कि विद्यालय में फिलहाल वर्ग 1 से 11 तक कुल 535 बच्चों ने अपना नामांकन कराया है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS