logo

Stock Market Crash: Sensex में 2200 पॉइंट से गिरावट

लोकसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद आज परिणाम आने वाले हैं सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में पहले 183 अंकों की गिरावट हुई और फिर सेंसेक्स 1700 पॉइंट लुढ़ककर 74753 के लो पर आ गिरा. निफ्टी भी 84 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला और 539 पॉइंट से ज्यादा अंक टूटकर 22724 पर रह गए. हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के अलावा सेंसेक्स की बाकी सभी कंपनियों के शेयर लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे हैं. पावर ग्रिड के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है. NTPC और SBI के शेयर्स भी 5 प्रतिशत टूटे हैं. ऑइल और पीएसयू शेयर्स में भी 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.दरअसल शुरुआती रुझानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए गठबंधन का बहुमत इस बार उतना जोरदार नहीं हो सकता है जितना एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था. यहां तक कि बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत से दूर रह सकती है. इसी को लेकर वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट में हाहाकार मचा गया और Sensex 2200 अंक धड़ाम से गिर गया और निफ्टी को भी 900 पॉइंट का झटका लगा है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS