logo

भाजपा नेता ने तालाब की सफाई में किया सहयोग

हजारीबाग में प्रदीप प्रसाद नें कहा कि हम सभी जानते हैं कि पानी हम सब के जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों में से एक है लेकिन लापरवाही के कारण जल प्रदूषण बढ़ रहा है और अंततः पानी की कमी की समस्या बढ़ती जा रहीं है. उन्होनें कहा कि तालाब में प्लास्टिक जमा होने के कारण जल दूषित हो रहे है. आज उसी कड़ी मे शहर स्थित स्थानीय हुरहुरू लांबा तालाब में वसुधा कल्याण संस्था के साथ मिलकर हमने जल संरक्षण को लेकर साफ सफाई किया. उन्होंनें कहा कि आगामी वर्षों में जल संकट की समस्या और अधिक विकराल हो जाएगी. अगर अभी से हम सब सचेत नहीं हुए तो स्थिति बहुत भयावह हो जाएगी. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS