गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लाम बंद हुआ कांग्रेस
ग्वालियर में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लगभग सभी विपक्षी दलों ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी आलोचना की है और उनसे देश के सामने आकर माफी मांगने की मांग की जा रही है. इसी क्रम में ग्वालियर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारादरी चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया इस दौरान पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. देश के गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.