logo

पुष्कर मेले की तरह भव्य होगा गोगामेड़ी पशु मेला

गोगामेड़ी के भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी पशु मेले में इस बार पशुओं की आवक में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. आपकों बता दें कि ऊंट की संख्या गत वर्ष लगभग 3300 रही जो कि इस बार अभी तक 3785 ऊंट-ऊंटनी पहुंचे चुके हैं. इनमें से अब तक राजस्थान से 3077 और हरियाणा उत्तरप्रदेश पंजाब जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों से 708 ऊंट आए हैं. आंकड़ा 5 हजार से अधिक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. पशुपालन विभाग के अनुसार बिक्री के लिए आए ऊंटों में से अभी तक 972 की बिक्री हुई है. इनमें 81 हजार रुपए का एक ऊंट अब तक सबसे महंगा बिका है. उल्लेखनीय है कि भारत के बड़े मेलों मे शुमार गोगामेड़ी पशु मेले में अन्य पशुओं की अपेक्षा ज्यादातर ऊंट-ऊंटनी बिक्री के लिए लाए जाते हैं. गोगामेड़ी कैम्प पशु मेला अधिकारी व संयुक्त निदेशक डॉ. हरिश चंद्र गुप्ता ने बताया कि पुष्कर मेले की तरह गोगामेड़ी पशु मेला भी बड़े स्तर पर होगा. इसके लिए जिला कलेक्टर कानाराम के मार्गदर्शन में विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. यह मेला 18 सितंबर 2024 तक चलेगा. यहां पशुओं के लिए पेयजल छाया और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. मेले में पशुपालन विभाग 11 व 12 सितंबर को पशु प्रतियोगिताएं कराएगा. इसके लिए पशुओं का पंजीकरण 10 सितम्बर को होगा. इसमें ऊंट सवारी तथा ऊंट वंश की नस्ल (नर व मादा) घोड़ी (मारवाड़ी नस्ल प्रजजन योग्य) भैंस (मुर्रा) व गाय (साहीवाल) नस्ल सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी. विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. संयुक्त निदेशक गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के प्रयासों से ईनामी राशि को बढ़ाया गया है. इस बार कुल 1 लाख 11 हजार 700 रुपए की ईनामी राशि रखी गई हैं. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS