logo

बाघ को देख दहशत में ग्रामीण

खबर बेतिया के चनपटिया से हैं. जहां पुरैना गांव में लोगों ने एक बाघ देखा जिससे पूरे गाँव मे हड़कम्प मच गया. बाघ को देखने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना चनपटिया थाना को दी. मौके पर पहुंचे चनपटिया थाना अध्यक्ष ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके को खाली करा दिया. और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है. वहीं सभी लोगों को कहा गया है कि सभी लोग अपने घरों में रहे. वन विभाग की टीम सभी इलाके को जाल लगाकर घेर दिया है. और बाघ को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया है. बाघ का लोकेशन बनकट पुरैना बताया जा रहा है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग टीम और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. एक महिला ललिता देवी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे खेत के तरफ गई थी. तो देखा कि एक बाघ खड़ा था और महिला वहां से चिल्लाते हुए भागने लगी. वहां 4 से 5 कुत्ते बाघ को देख दौड़ने लगे और बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया लेकिन महिला बाल-बाल बच गई. पूरे गांव के लोग दहशत में है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS