पठानकोट के नगर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करवाने के लिए सभी पार्टियों अपना अपना जोर लगा रही एवं घर-घर जाकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगती हुई नजर आई. कल आखिरी दिन के चलते तीनों पार्टियों के दिग्गज नेता कल नरोट जयमल सिंह के 11 वार्डों में घूमते हुए नजर आए. इस मौके पर वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार रचना देवी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालचंद कार्य चक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह खुश है और लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 11 वार्डों में जीत दर्ज करेगी.