
अपने इस बयान से किया हैरान
रफ़्तार मीडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार को पीछे छोड़ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तान में टीम इंडिया को लगातार दूसरी सीरीज में जीत दिलाई. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया गया था. टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक पांड्या निराश दिए. उन्होंने मैच के बाद एक ऐसा बयान दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया.
नेपियर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया था
न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में ही 160 रन के स्कोर पर सिमट गई. न्यूजीलैंड टीम ने 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन बना लिए थे, लेकिन उन्होंने आखिरी 30 रन के अंदर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेट हासिल किए. वहीं, टीम इंडिया ने 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के चलते इसके आगे मैच नहीं खेला जा सका.
India win series against New Zealand as third T20I in Napier ends in a tie
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/d8RtJ5AvIh#IndiaVsNZ #NZVsIndia #HardikPandya #NapierT20I pic.twitter.com/hBAE7iNOKp