
रफ़्तार मीडिया
मुफसिल थाना क्षेत्र के घोरबाद में अवैध आरा मिल के खिलाफ वन विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम को कार्रवाई करते हुए एक आरा मिल को ध्वस्त किया साथ ही साथ किमती लकड़ी को अपने साथ ले आई . बताया गया कि डीएफओ को गुप्त सूचना की मिली थी कि घोरबाद के जंगल मे अवैध आरा मिल का संचालन कई दिनों से हो रहा है. इसी के आलोक में रेंजर एस के रवि के नेतृत्व में टीम गठित कर के यह कार्रवाई की गई . इधर इस कार्रवाई से इलाके में हड़कम्प का माहौल है . इस छापेमारी में वन रक्षी सुमित कुमार सिंह के साथ ओर भी वनरक्षी शामिल थे.