6203592707 info@raftaarmedia.com Advertise About Us Career Contact Us

हिरोशिमा: राट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से लगाया गले, भारत-US के रिश्तों की मजबूती जी-7 समिट में दिखी

 हिरोशिमा: जापान में हो रहे G-7 समिट में शामिल होने जापान के हिरोशिमा पहुँच गए पीएम मोदी और वही G-7 में भाग लेने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पहुंचे। बाइडेन पीएम मोदी को देखकर उनके पास चलकर गए और उन्हें गर्मजोशी से  गले लगा लिए पीएम मोदी ने भी बाइडेन का स्वागत किया।

पीएम मोदी को फुमियो किशिदा ने भी गर्मजोशी से किया स्वागत

आपको बता दे की भारत G-7 का सदस्य नहीं है। लेकिन जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर भारत बतौर गेस्ट सदस्य के रूप में बैठक में पहुंचा है। इससे पहले पीएम मोदी का उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ने हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के सेशल 6 के लिए पहुंचने पर स्वागत किया।

 

Recent Posts

0 Comments

Leave a comment 💬

India