
रफ़्तार मीडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. सीरीज के पहले मैच की बात की जाए तो ये मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दोनों टीम पहली बार एक्शन में नजर आईं.
र्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. पारी का आगाज करने आए ईशान किशन और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत दिलायी, लेकिन पंत सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन भी 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तीसरे नबंर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबद 111 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के औक 11 चौके जड़े. सूर्या ने पारी के अंतिम 64 रन के लिये महज 18 गेंद खेलीं. जबकि टिम साउदी ने 20वां ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर स्कोर 200 के पार जाने से रोक दिया. उन्होंने हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया. इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
#NZvIND:भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
इसी के साथ 3 मैचों की श्रृंखला में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
(फोटो सौजन्य: BCCI) pic.twitter.com/TJA9FJlyNp