अबुआ आवास योजना में विचौलिया हावी
जमशेदपुर में अबुआ आवास योजना में विचौलिया हावी है. घुस का पैसा नहीं देने पर लाभुक को दूसरा किस्त नहीं मिला है. वहीं भाजपा नेता होपना महाली ने कड़ी कार्रवाई की मांग उपायुक्त और सरकार से की है. बताया जा रहा है कि पोटका के कालिकापुर के रहने वाली रीना महाली को अबुआ आवास मिला थाजिसमें पहला किस्त 30 हजार रुपया दिया गया. वहीं दूसरे किस्त का जब लाभुक ने मांग किया तो उससे घुस मांगा गया.वहीं लाभुक के पति चंद्राई महाली ने बताया कि जब हमने घुस देने से इनकार कर दिया तो उन्होनें दूसरे किस्त का पैसा नहीं दिया.