logo

उकलाना क्षेत्र वासियों को मिली 50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

चंडीगढ़ -हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने उकलाना क्षेत्र वासियों को लगभग 50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें पेयजल के लिए 6 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से भाखड़ा से आपूर्ति लाइन, 20 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पुरानी पाइप लाइन बदलने व नई कालोनियों में पाईप लाइन डालने सहित 2 ट्रीटमेंट प्लांट तथा 23 करोड़ रुपये की सीवरेज पाइप लाइन की योजना शामिल है।

 

कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान जो वायदे जनता से किए गए थे, उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। सरकार के गठन के साथ ही 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों पर जॉइनिंग दी गई। डीएससी समाज को आरक्षण का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार से महिलाओं को 2100 रुपये की राशि देने के लिए पंडित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना आरंभ कर दी गई है। क्षेत्र के विकास के लिए भी जो वायदे किए गए थे, उन पर भी निरंतर काम किया जा रहा है।

 

कैबिनेट मंत्री ने आमजन से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थ व्यवस्था तो मजबूत होगी ही साथ ही स्थानीय कामगारों का जीवन भी खुशहाल होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशा खेदड़, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल,  रणधीर सिंह धीरू मौजूद थे।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS