खबर सिरसा से हैं जहां पेरिस ओलम्पिक में आर्चरी के एकल मुकाबले में आज ऐलनाबाद की बेटी तीरंदाज खिलाड़ी भजन कौर ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया व पोलेड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत से तीरंदाज खिलाड़ी भजन कौर के घर में अपार खुशी का माहौल है। रिश्तेदार व शुभचिंतक बधाई देने के लिए भजन कौर के घर पहुंच रहे हैं।