logo

खिलाड़ी भजन कौर की जीत पर घर में खुशी का माहौल

खबर सिरसा से हैं जहां पेरिस ओलम्पिक में आर्चरी के एकल मुकाबले में आज ऐलनाबाद की बेटी तीरंदाज खिलाड़ी भजन कौर ने इतिहास रचते हुए इंडोनेशिया व पोलेड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत से तीरंदाज खिलाड़ी भजन कौर के घर में अपार खुशी का माहौल है। रिश्तेदार व शुभचिंतक बधाई देने के लिए भजन कौर के घर पहुंच रहे हैं। 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS