logo

जमीनी विवाद मर्डर मामलें में पुलिस को मिली बडी सफलता 3 महिला आरोपी सहित 6 गिरफ्तार

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नेतृत्व में पर्यवक्षण अधिकारी एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा की अगुवाई में प्रबंधक थाना पिन्जोर सोमबीर ढाका व इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह व उसकी टीम नें जमीन विवाद मामलें में 05.08.2024 को हरप्रीत सिंह व उसके परिवार के साथ हुई मारपिटाई मामलें में हरप्रीत सिंह वासी गांव बसौला की मृत्यु मामलें में 3 महिलाओं सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरिन्द्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी गांव बसौला पिन्जोर पंचकूला गुरजीत सिंह उर्फ सौंटी पुत्र सुरिन्द्र सिंह गुरजैंट सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरिन्द्र सिंह वासी गाँव बसौला पिन्जोर  महिला आरोपी कुलविन्द्र कौर रज्जी तथा बिल्ला को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक 05.08.2024 को  थाना पिन्जोर में एसडीएच कालका से सूचना प्राप्त हुई कि हरप्रीत सिंह अमन व हरविन्द्र सिंह के साथ हुई लडाई झगडा में लगी चोटो के कारण ईलाज के लिए अस्पताल में आए है जिनमें से हरप्रीत सिंह को ज्यादा चोट लगनें के कारण नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला में रैफर किया गया है उसके बाद पीजीआई चण्डीगढ से सूचना प्राप्त हुई कि घायल व्यक्ति हरप्रीत सिंह के मृत्यु हो गई है उसके उपरांत पुलिस को अमरदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र राम सिंह वासी गांव बसौला नें थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके चाचा हरप्रीत सिंह वासी गांव बसौला जिला पंचकूला की उसके पडौस में रहनें वालें में गुरविन्द्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह सुरिन्द्र सिंह पुत्र श्रवण सिंह गुरजेंट सिंह तथा सैंटी काफी दिनो से जमीन मामलें को लेकर कहा सुनी रहती थी उसके उपरांत 05.08.2024 को सुबह के समय गुरविन्द्र सिंह सुरिन्द्र सिंह गुरजेंट सिंह सैंटी इत्यादि नें घर में जबरदस्ती घुसकर मारपिटाई की है और जान से मारनें की धमकी दी है जब शिकायतकर्ता अपनें भाई के साथ अपनें चाचे के घर पहुंचे तो उसके चाचे हरप्रीत सिंह व उसकी पत्नी को चोटें आई हुई थी । जब वह अपनें चाचे हरप्रीत सिंह व उसकी पत्नी को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए व पुलिस में शिकायत देनें के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में घर से निकलते ही गुरविन्द्र सिंह सुरिन्द्र सिंह गुरजेंट सिंहसैंटी रज्जी बिल्ला व कुलविन्द्र कौर नें शिकायतकर्ता व हरप्रीत सिंह व उसकी पत्नी बेअंत कौर का रास्ता रोक लिया और कहा कि इलाज करवानें व थाने शिकायत देने के लिए जाओगे तो जिन्दा नही बचौगे । जिन्होनें हाथ में कुल्हाडी डण्डा तलवार के साथ शिकायतकर्ता पीडित हरप्रीत सिंह व उसकी पत्नी पर ताबडतोड हमला बोल दिया जब शिकायतकर्ता अपनी चाचा व चाची को बचानें लगा तो शिकायतकर्ता के पेट में तलवारी मारे और उसके चाचा हरप्रीत सिंह को भी चोटे लगी । जिसमें शिकायतकर्ता का चाचा हरप्रीत सिंह को काफी चोटे आई जो मौका पर ही बेहोश हो गया तभी वह वहा से चले गये । जिस मामलों में शिकायतकर्ता नें अपनें चाचा को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया । जिनको प्राथमिक उपचार देनें के बाद उसे पीजीआई चण्डीगढ रैफर कर दिया । जिसकी 06.08.2024 को सुबह इलाज के दौरान चण्डीगढ में मृत्यु हो गई । जिस बारे थाना पिन्जोर में आरोपियो के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 3(5)190191(2)191(3)115(2)126(2)351(3)103(1) 324(6) के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें गहनता से जांच करते हुए कल दिनांक 08.08.2024 को आरोपी सुरिन्द्र सिंह तथा गुरजीत सिंह उर्फ सैंटी पुत्र सुरिन्द्र सिंह को नारायणगढ से गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को माननीय पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए आज 3 महिला व 1 पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को कल माननीय अदालत मे पेश किया जायेगा । 
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS