बिहार की सियासत में दो दिग्गज नेता और पूर्व सीएम आमने-सामने हैं. मुद्दा है जाति और डिग्री का. मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की जाति को लेकर सवाल उठाया. मांझी ने लालू यादव को गरेड़ी बताया. अब लालू यादव ने इस पर पलटवार करते हुए उसी स्टाइल में जवाब दिया है. लालू प्रसाद ने पूछा कि जीतन राम मांझी मुसहर हैं क्या? जिसपर मांझी ने लालू को जवाब दिया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हां हम मुसहर-भुईयां हैं. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मांझी ने लालू- तेजस्वी की डिग्री पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि मैं और मेरा बेटा तो पढ़े-लिखे हैं. उन लोगों की डिग्री क्या है? इसके साथ ही उन्होंने फिर से कहा कि लालू यादव गरेड़ी हैं. उन्होंने सीएम नीतीश की उम्र को लेकर भी कहा कि मैं सीएम से 4 साल बढ़ा हूं. शरीर बूढ़ा होता है दिमाग नहीं.