धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ
बलरामपुर जिले के राजपुर में प्रदेश स्तरीय आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के शुभारंभ में मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय शामिल होंगे. साथ ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम भी होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से अभियान का शुभारंभ करेंगे. बलरामपुर जिले के 192 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी होगा. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.