नकली नोट चलाने वाले गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
नकली नोट चलाने वाले गैंग के बदमाश से पुलिस की सेवरही थाने के बिनटोलिया गांव के पास मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से पुलिस ने 30 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए है. साथ ही एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए है...पुलिस के मुताबिक बदमाश पर 25 हजार का इनामा घोषित था. पुलिस के मुताबिक जाली नोट के कारोबार में जुड़े इस गैंग के 10 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है.