logo

नागपुरी फिल्म I LOVE YOU का टिजर किया गया लॉन्च

देश दुनिया की गतिविधियों को संवाद के रूप में अपनी बातों को सरलता और सहजता से पहुंचने के लिए चलचित्र के माध्यम से पहुंचाया जाता है. लोग कहते हैं कि फिल्म समाज का आईना होता है. जिसमें समाज में हो रही घटनाएं बड़ी सरलता से लोगों के सामने परोसने का काम किया जाता है. सरकार की पहल से झारखंड के नौनिहाल भी देश-विदेश में फिल्मी जगत में अपना और देश का नाम रोशन करने का काम कर रहें है. झारखंड की राजधानी रांची में एक नागपुरी फिल्म का टिजर लॉन्च किया गया. जिसमें झारखंड के कई कलाकारों ने अभिनय किया है. 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS