logo

नीतीश कुमार बिहार के जनता के दिल में बसते है... नीरज कुमार

अशोक चौधरी के ट्वीट के बाद जदयू के प्रमुख प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध सकता है. नीतीश कुमार बिहार के जनता के दिल में बसते है. वें 19 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनको ग्लोबल थींकर कहा गया है क्लाइमेट लीडर नीतीश कुमार को कहा गया है तो उनकी साख पर आखिर सवाल कौन उठा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार की पहचान एवं जदयू की पहचान नीतीश कुमार से है. आगे कहा कि नीतीश कुमार का विकास गांव-गांव में बोलता है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS