पश्चिमी गंडक नहर का टूटा बांध
कुशीनगर के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर का उत्तरी पटरी का बांध 25मीटर तक टूटा गया है. जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है. बड़ी गंडक नहर में गैनही ड्रेन का पानी गिरने से दूसरे तरफ की पटरी पर दबाव बढ़ गया है. मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर बढ़ते दबाव से दर्जनो गांवों के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. नहर में बढ़ते जलस्तर की वजह से बाढ़ की आंशका बढ़ गई है.